World is full of words and we all argue up to our most when ever we get a chance..but don't you feel that our words do like antibiotics that they do not work when they have to be a saviour for us...personally I feel so......may be u too.
Wednesday, December 30, 2009
अच्छा है डच नहीं मैं ...
आमतौर पर विदेश में पहुचने के बाद लोगों को वहां कि संस्कृति और सभ्यता में सम्मोहित होते वक़्त नहीं लगता है, कुछ तो अपने हमवतन और उससे जुडी हर चीज को इतनी सफाई से नजर अंदाज़ कर जाते हैं कि जैसे वो कभी उससे कभी जुड़े ही नहीं थे! जो भी हो पर यहाँ पहुचने के ४ महीनों में ही मुझे भारतीय सिस्टम जिसको हम सब आये दिन गाली देते हैं पर कई बार फक्र महसूस हुआ. उसमे सबसे बड़ी बात है हमारे लोगों में पायी जाने वाली सहस्तितव कि भावना. भारी विसमता के होते हुए भी कहीं ना कहीं एक दुसरे से जुड़े हुए होते हैं, पर यहं सब कुछ उल्टा है. सब कुछ फोर्मल है यहाँ, बच्चे माँ-बाप, दोस्त दोस्त से appointment ले कर मिलते हैं और सबसे मजेदार बात ये कि यहाँ तक कि पति-पत्नी भी जब रेस्टुरेंट जाते हैं तो खाना भले ही साथ-साथ खाएं पर बिल अलग-अलग अपना अपना पे करते हैं! ये सब to इनका हाल है और इस बस formalities के बीच व्यवस्था कि पोल तब खुल जाती है जब हम उससे व्यवथा से जुड़ते हैं, उसमे सबसे ताज़ा घटनाएं मेरे लैपटॉप के रिपेयर करने कि कोशिश और होलैंड में मेरा पहली बार हॉस्पिटल का चक्कर लगाने से जुडी हैं. लैपटॉप को जो की यहाँ १५ दिनों के लगातार प्रयास से निराश हो कर जब भारत भेजा तो वहां कुछ दिनों में ही सही कर दिया. और फिर दूसरा तब जब मेरा पैर जिसमे सूजन जो की कम नहीं हो रही थी को लेकर आज जब हॉस्पिटल पंहुचा तो यहाँ से वहां और वहां से यहाँ ढेरों सिस्टम्स के जाल का फांश के फस मैं घंटों लंगड़ाता घूमता रहा, और फिर ये जाने के बाद की कोई टूट-फूट नहीं है, अंततः बिना दावा पाए ही घर लौट आया क्यूँ की दावा चाहिए तोह फिर के चक्कर लगाना पड़ता दूसरी जगह जाने का...और उसकी भी गारंटी नहीं की मिलेगी ही क्यूँ की आम तौर पे डॉक्टर यहाँ घर जा कर आराम करने की ही सलाह देते हैं...धन्य है हम भारतीय हैं...कम से -कम अपना बैक-अप तो अच्छा है...
Tuesday, December 29, 2009
हम क्या चाहते हैं
पिछले दिनों घर की सीढ़ी से फिसलने के बाद पैर में आई सूजन ने फिर एक बार मम्मी के दर्द को याद दिलाया. RA के चलते मम्मी को पैर में सूजन एक आम घटना बन गयी थी हम सबके लिए और जाहिर सी बात हैं की उसके पेन से हम सब अनजान थे या की जान कर भी कुछ हद तक अनजान थे. पर इन सब बातों और दर्द के साथ, जितने के कहीं कम पर मैंने ऑफिस से छुट्टी ले रख्खी है, वो हर रोज ऑफिस और उस बहाने हम सब की सलामती के दरखास्त लिए मंदिर-मंदिर घूमती. भगवन के होने या ना होने के या हो कर भी बेहद निष्ठुर होने की बात में जायें तो उनकी सब दौड़-भाग बेकार जान पड़ती है, जैसा की हम सब को लगती भी थी पर उन सब से अलग उनकी कोशिश उस पूरे दर्द के असर पर प्रश्न अवश्य खड़ा करती है, कि बड़ा दर्द कौन सा, मेरा या तुम्हारा. अपने दर्द के प्रति ऐसी उदासीनता कम से कम ये तो हमें सिखा ही जाती है कि, ये जरूरी नहीं कि हम क्या जानते हैं, जरूरी ये है कि हम क्या चाहते हैं.
Friday, December 25, 2009
It was a B'day Party!
Birthday party leaves me surprised, this had never happened to me before. But, it was really something different, different enough to surprise any Indian atleast. With a knowledge that one of our colleague has birthday today and wants us to be there in a bar in city-center (nothing odd if you know you are in west) we all went there after office. Party was good and we enjoyed our drinks and company of each-other for the evening but then it was time to go. Time to go but the surprise to come, and the surprise of, the way it was all ending. Everyone, took out his wallet and started paying for their drinks, n I was looking it all amazed and stunned..completely clueless, "whats this, it was a party by someone only sometime back!!!". Anyway, me too paid and walked out, but later only come to know that, this is the way they party...u have to choose your drinks, have it...n then pay for your drinks and leave!
Thursday, December 24, 2009
In coherent thought still
Not a single morning still starts without my mothers thought...every day eye-opener thought! why we she left so early, if I had done this she may be there, If I had done that it all would have never happened! n so on the infinite possibilities... I don't want to dissociate myself from her, neither forget her, but the tearful mornings are ending in no energy for our shared dream! I am normal to everyone around now, much more as before...but hate to be intimate to anyone! especially when they try to show them caring me...I ain't ready to allow anyone to puncher the layer of last soft memories of my mother anymore!
Thursday, December 03, 2009
Feel the Gap!
Days going pulse counter like fast, with every instance to find it's value. Our reason to be here is certainly not an heavenly error or outcome of some natural disaster; is even though not a planned looks -like space, but it needs us to be planned atleast, an organized crowd, a civilization or a society! Inherently our actions are so much beyond reasons that, we have neither a reason to walk nor to stop...but we all have been running the same race, with thats the only reason for it to be; race which fuses off somewhere suddenly and co-runners keep their self running with to a distance back glance to feel the gap
Subscribe to:
Posts
(
Atom
)